स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओ के चेहरों पर आई मुस्कान

जगदीशपुर अमेठी। सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पीजी कालेज जगेसर गंज में स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओ के चेहरों पर मुस्कान आ गई इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानितगण मौजूद रहे ।

जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसर गंज में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के पश्चात प्रारंभ हुआ जिसमें डीग्री कालेज के छात्र छात्राओ को कुल 534 स्मार्ट फोन वितरण किए गए जिसे पाकर छात्र छात्राए खुशी से झूम उठे ।इसी क्रम मे अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने छात्र छात्राओ का मनोबल बढाते हुए कहा कि स्मार्ट फोन छात्र छात्राओ के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगा इसके सदुपयोग से शिक्षण कार्य सुलभ हो सकता है अपने कठिन परिश्रम व मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होकर अपना भविष्य उज्जवलमय बनाएं ।

प्राचार्य डॉक्टर वीरेश प्रताप सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह, शीतला शरण सिंह राजा कोट हरगांव ,विजय विक्रम सिंह, प्रबंधक राम विश्वास पाण्डेय, कालिका प्रसाद,सुरेश कुमार तिवारी ,डॉक्टर सोहन सिंह, उदयभान सिंह, हरिश्चंद्र राठौर, डॉक्टर केके सिंह, चंद्र शेखर सिंह, राम शंकर तिवारी ,डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय, डॉक्टर राजकरन पाण्डेय, डॉक्टर राधा रमण पाण्डेय, रेनू पाण्डेय, कालिंदी त्रिवेदी, भीम कुमार, अनूप गुप्ता, अक्षय प्रताप सिंह, कुंवर सिंह, नीरज तिवारी ,डॉक्टर राजकरन सिंह आदि सम्मानितगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button