बाराबंकी। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी प्रतिनिधि राम सहाय को शिक्षामित्रों की मांगों के सम्बंध में मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन सौपा।
जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार समान कार्य समान वेतन लागू करते हुए स्थाई सेवा नियमावली बनाकर स्थायी किया जाये। शिक्षामित्र को पूर्व की बात मूल विद्यालय वापसी का आदेश जारी हो जिससे अनेकों शिक्षामित्रों को अपने गृह ब्लॉक में वापसी हो सके। महिला शिक्षामित्रों की ससुराल के पास वापसी हो।
इस मौके पर मो.इरफान , धीरज वर्मा , सन्दीप सिंह ,राजकुमार ,पवन वर्मा, राम सरन,मो.शारिक , बृजेश सिंह ,विनय कुमार मिश्रा , दिनेश वर्मा,सत्य नाम ,शारदा प्रसाद सहित शिक्षामित्र उपस्थिति रहे।