- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल 2204 जोड़ों के विवाह के लक्ष्य के अनुरूप 300 से अधिक जोड़ों ने किया आवेदन.
- लखनऊ. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों/नगर निगम के अधिकारियों/अधिशाषी अधिकारी, नगर निगम को आनलाइन सभी आवेदन पत्र दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को दोपहर तक अग्रसारित करने के निर्देश देने के साथ ही सामूहिक विवाह योजना राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बालक मोहान रोड लखनऊ में 08 दिसंबर 2023 को कराये जाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया।
- बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जनपद में कुल 2204 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य है। जिसमेें से 300 से अधिक जोड़ों के द्वारा आवेदन किया गया है। आगामी 8 दिसंबर को सामूहिक विवाह की तिथि नियत की गई है। उन्होंने बताया की जो भी पात्र लाभार्थी उक्त योजना का लाभ लेना चाहते है। वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है https://cmsvy.upsdc.gov.in/ । योजना में पात्रता के लिए आय सीमा वार्षिक 02 लाख (दो लाख) से अधिक न हो आवेदक उ०प्र० का निवासी हो तथा कन्या की उम्र 18 वर्ष, एवं वर की उम्र 21 वर्ष से कम न हो, किसी भी जाति/धर्म का व्यक्ति उक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त योजना के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करे। साथ ही योजना के बारे में प्रधानों, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी योजना की जानकारी उपलब्ध कराते हुए पात्र लोगो का आवेदन कराना सुनिश्चित कराया जाए।
- बैठक में जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व नगर निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे।
Back to top button