हमीरपुर : मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा.गीतम सिंह ने की। इस मौके पर सीएमओ ने एचआईवी एड्स से बचाव संबंधी जानकारी दी।
इस मौके पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के नोडल अधिकारी डा.बीपी सिंह ने एचआईवी के इलाज एवं एचआईवी से बवाच के संबंध में जनकारी दी। वहीं संगोष्ठी में उपस्थित समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी। इस संगोष्ठी में आए हुए लोगों को वर्ष 2023 के लिये चयनित थीम लेट कम्यूनिटी लीड का अभिप्राय समझाते हुए एचआईवी/एड्स संक्रमित मरीजों से भेदभाव न करने व उन्हें समान अवसर एवं बराबरी का दर्जा दिलाने की बात रखी गई। कार्यक्रम के अंत में डाट्स प्लस ट्रीटमेंट कोआर्डिनेटर (डीपीटीसी) वरूण कुमार पांडेय द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार की रात मुख्यालय के कलेक्ट्रेट से लेकर महिला डिग्री कालेज तक कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।