हमीरपुर : शुक्रवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में होने वाली श्री रामकथा महायज्ञ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश रख पूरे गांव का भ्रमण किया।
मुस्करा विकासखंड के ग्राम निवादा में होने वाली श्री रामकथा महायज्ञ के प्रथम दिन डा. आशीष सिंह गौतम की देखरेख में महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी। सभी ने पीले वस्त्र पहन रखे थे। यह शोभायात्रा यात्रा बाबा विश्वनाथ धाम से प्रारंभ होकर गांव की गलियों से होकर कथा स्थल में आकर सभा में बदल गई। यात्रा में हाथी, घोड़ा बैंडबाजा को देखने के लिए ग्राम वासियों की भीड़ एकत्र रही।
इस दौरान राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत मौजूद रहीं। वहीं शनिवार से कथावाचक संत विजय कौशल महाराज ग्राम वासियों को भगवान श्री राम की कथा का रसपान प्रदान करेंगे। सर्वव्यवस्था प्रमुख अभिषेक तिवारी ने बताया कि श्री रामकथा के लिए 20 बीघे से अधिक मैदान में यज्ञ स्थल कथा पंडाल, वीआईपी गेस्ट के लिए कमरे तैयार किए गए हैं।