ज़ैदपुर बाराबंकी। सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको का तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैदपुर में समाप्त हुआ। जिसमें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बाराबंकी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षक विशाल शुक्ला द्वारा बताया गया कि जब अचानक भूकम का झटका महसूस हो तो हड़बड़ा कर बाहर नही भागे। कोशिश करें कि इमारत से बाहर निकल जाए। लेकिन अगर निकलने में ज्यादा दिक्कत हो तो कमरे में भिम पकड़कर कर किनारे खड़े रहें।वज्रपात,भूकंप,बाढ़,व अन्य आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मंजू श्रीवास्तव द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षण उपरांत अपने अपने विद्यालय के छात्रों व ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के वि विषय में जागरुकत करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में विद्यालय की प्रवक्ता अलका,डॉ साधना चौहान,दीपिका पटेल शैलेंद्री देवी,नगमा तबस्सुम उपस्थित थी।