अक्सर रिलेशनशिप में आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाता है, वह ये आस रखता है कि आप उन्हें मनाएंगे। सही समय पर और सही तरीके से अगर आप अपने पार्टनर की नाराजगी और गुस्से को दूर नहीं करते तो मामला बिगड़ सकता है। पति- पत्नी हों या लवर्स अक्सर एक दूसरे से शिकायते और गिले शिकवे करते हैं। इसकी कई वजह होती हैं, हो सकता है कि काम की वजह से आप उन्हें समय न दे पा रहे हों या फिर उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम न बिता पा रहे हों। ऐसे में एक दूसरे से दूरियां बढ़ने लगती हैं।
अपने लाइफ पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए जरूरी नहीं है कि आप वैलेंटाइन डे और बर्थडे का इंतजार करें। आप उसको सामान्य दिनों में भी खास महसूस करा सकते हैं। एक छोटा सा जेश्चर आपके साथी को आपके और करीब ला सकता है। इससे आप भावनात्मक रूप से एक दूसरे के नजदीक आएंगे। हर दिन आपके छोटे-छोटे प्रयास पार्टनर को सम्मानित महसूस कराता है। प्यार तो होता है लेकिन नाराजगी और गुस्सा ज्यादा होता है। जिसे सही समय पर दूर करना भी जरूरी होता है। रिलेशनशिप में आने वाली इन्हीं दूरियों को दूर करके रिश्ते में नयापन लाने और पहले से ज्यादा प्यार बढ़ाने के लिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं।
आप बाथरूम में उनके नाम से एक नोट लिखकर रख सकते हैं। सरप्राइज नोट के नाम से। इसके अलावा आप संडे के दिन उनके लिए डिनर औऱ लंच खुद तैयार करें उन्हें अपने हाथों से सर्व करें।
आप संडे के दिन एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करें या फिर उन्हें सरप्राइज नाइट डेट पर ले जाइए। आप पति संग आउटिंग कर सकती हैं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकती हैं।
इसके अलावा आप व्हाटसअप या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटोज की स्टेटस लगा सकते हैं। इससे उन्हें अच्छा फील होगा। आप अपनी अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरों की अलबम क्रिएट कर सकते हैं। वही, आप उनका मनपसंद डिश ऑर्डर कर सकते हैं।
आप एक दूसरे की बर्थडे डेट याद रखें। इससे आप एक दूसरे के करीब आएंगे.आप इन मौकों पर उन्हें मनपसंद गिफ्ट देकर स्पेशल फील करा सकते हैं।
रिलेशनशिप में नयापन और एक्साइटमेंट बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के चेहरे पर छोटी छोटी बातों से मुस्कान लाने की कोशिश करें। समय समय पर उनकी थोड़ी सी तारीफ कर सकते हैं। पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए हग करें। उनकी काम में मदद कर सकते हैं। खाने में उनके लिए कुछ स्पेशल बना सकते हैं।