नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक के कोचिंग की आसमान छूती फीस को ध्यान में रखते हुए, कई राज्य सरकारें और स्कूल बोर्ड इंजीनियरिंग और मेडिकल कैंडिडेट्स को मुफ्त कोचिंग प्रदान करते हैं। जबकि कुछ राज्य सभी श्रेणियों के छात्रों को मुफ्त आवासीय कोचिंग प्रोग्राम प्रदान करते हैं, वहीं कई अन्य केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित कुछ कैटेगरी के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा कोचिंग ऑफर कर रहे हैं। यहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कैंडिडेट्स को मुफ्त कोचिंग प्रदान करने वाली राज्य सरकारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही जानें जेईई, नीट फ्री कोचिंग के लिए कहां, कैसे, कब आवेदन करें।
एनटीए द्वारा नीट और जेईई मेंस 2024 की तारीखें जारी कर दी गई हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड या फिर किसी भी स्टेट बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट जेईई मेन 2024 और नीट 2024 में भाग ले सकते हैं। जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है, वहीं नीट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन होना बाकी है। हर साल 20 से 25 लाख बच्चे नीट और जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
वहीं इसके भी कहीं ज्यादा संख्या में स्टूडेंट हर साल नीट और जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान में एडमिशन पाते हैं। कोचिंग सेंटर की मोटी फीस होती है, जिसे देना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में टैलेंटेट बच्चे पिछड़ जाते हैं। इन्हें देखते हुए झारखंड सरकार ने नई पहल की है, जिसका नाम है ‘आकांक्षा’। झारखंड सरकार आकांक्षा कोचिंग के जरिए राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को जेईई मेंस, नीट और क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दे रही है।
झारखंड बोर्ड यानी जैक बोर्ड द्वारा नीट, जेईई मेंस की तैयारी के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जैक ने इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह कोचिंग दो साल के लिए होगी, जिसमें राज्य के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के लिए छात्रों को 30 नवंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
झारखंड में नीट और जेईई मेंस की तैयारी के लिए आकांक्षा योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को 30 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन करा होगा। जैक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 3 मार्च 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जेईई, नीट और क्लैट तीनों के लिए अलग-अलग पेपर होंगे। जिसका सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। जेईई मेंस, नीट और क्लैट फ्री कोचिंग में एडमिशन की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।