फेफना पुलिस ने सात चोरों को किया अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण को पुलिस ने किया बरामद

बलिया। मुखबीर की सूचना पर फेफना पुलिस ने ग्राम कटरिया सरकारी ट्यूबेल के पास से चोरी की योजना बना रहे अंगद कुमार पुत्र रंग बहादुर राम ग्राम भीखमपुर थाना फेफना जनपद बलिया, सद्दाम हुसैन पुत्र दिलशाद अहमद ग्राम वायना थाना फेफना जनपद बलिया, गोलू अली पुत्र जौहर अली ग्राम हैदरचक थाना फेफना जनपद बलिया, प्रिंस कुमार पुत्र विनोद कुमार ग्राम बजहा थाना फेफना जनपद बलिया, रहमान पुत्र शौकत ग्राम हैदरचक थाना फेफना जनपद बलिया, अभय पुत्र संतोष राम निवासी बन्धैता थाना फेफना जनपद बलिया, अमित यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भीखमपुर थाना फेफना जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो तमंचा, दो चाकू, पेचकस, एक सलाई रिन्च, लोहे व एक स्टील कड़ा बरामद किया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम सब लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है और अपना खर्च चलाते है। अजीत यादव ने बताया कि हम सब लोगों का मुखिया अंगद कुमार है, उसी के साथ हम सब लोग काम करते है। कुछ दिन पूर्व हमारा अंगद से आपसी विवाद हो गया था। जिसमें अंगद ने हमको मार दिया था। इसके बाद हमने भी उसके पिता को मार दिया था। फिर हमारा आपस में समझौता हो गया था। चाकू व तमंचा हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते है। आज भी हम लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फेफना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।

Related Articles

Back to top button