मुंबई। रणदीप हुडा ने अपनी लेडी लव लिन लैशराम को जीवनसंगिनी बना लिया है। बुधवार को मणिपुरी रीति रिवाज के साथ हरियाणी रणदीप ने लिन संग जीवन की डोर बांधी। मणिपुर में हुई वेडिंग सेरेमनी में दोनों के परिवार के खास लोग और कुछ दोस्त शामिल हुए। शादी के बाद न्यूली वेड कपल ने एक खूबसूरत मैसेज के साथ शादी के फोटोज शेयर किए। बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं कपल की तस्वीरें सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम की ब्राइडल लुक ने सबका ध्यान खींचा हैं।
पारंपरिक रीति रिवाज से रचाई शादी
बीते कुछ दिनों से रणदीप हुड्डा की शादी की खबर सामने आ रही थी। वहीं अब 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी में लिन लैशराम की ब्राइडल ड्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया है। लिन लैशराम ने अपनी शादी के लिए पोटलोई आउटफिट चुना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। साथ ही उनकी शादी की ड्रेस काफी एलिगेंट भी लग रही थी। बता दें कि मैतेई हिंदू दुल्हनअपनी शादी में पोटलोइ या पोलोइ ड्रेस पहनती हैं। ये उनका पारंपरिक परिधान है।
क्या होता है पोटलोई या पोलोई
पोटलोई या पोलोई एक तरह से मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट होती है। इसे साटन के कपड़े से सजाया जाता है, जिस पर मिरर वर्क किया जाता है। वहीं सामने आई शादी के तस्वीरों में आपने देखा होगा कि लिन के सिर पर एक ताज सजा हुआ है, ये एक पारंपरिक मेइतेई हेडड्रेस मुकुट है। इसके बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है।
मणिपुरी दूल्हा बने रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मैतेई रीति रिवाज से हुई हैं। शादी के मंडप से रणदीप की पहली झलक देखने के बाद से ही लोग शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि शादी के कुछ घंटे रणदीप और लिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा की। साथ ही कपल ने बेहद ही प्यारा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा,’आज से हम एक हैं’। रणदीप हुडा और लिन लैशराम की शादी में बेहद करीब लोग शामिल हुए थे। अब यह कपल अपने सभी दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन रखेगा।