आदेश हुआ हवा हवाई, ट्रांसफर के बाद भी जमे उपनिरीक्षक …

इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर ।पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने हेतु आठ अक्टूबर को चली तबादला एक्सप्रेस जनपद के कई पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ था । लेकिन जारी आदेश को ताख पर रखकर इमलिया सुल्तानपुर थाने के उपनिरीक्षक श्रवण यादव व थाने में ही दीवान से दरोगा बने नज्मे हसन थाने का मोह नहीं त्याग कर पा रहे हैं। जबकि जारी स्थानांतरित के एक माह 20 दिन गुजर चुके हैं। वहीं स्थानांतरित दरोगा कई मामलो में सुर्खियां भी बटोर चुके हैं। जिससे खाकी पर दाग लगने तक नौबत आ चुकी है। थाना क्षेत्र में अवैध पेंड़ कटान की अवैध वसूली भी काफी सुर्खियों में रही है। वहीं क्षेत्र की जनता दोनो ही अफसरों से काफी आहत दिख रही है। जिससे सत्ता सरकार बदनाम हो रही है। अहम बात तो यह है कि जिस दरोगा को थाना प्रभारी निरीक्षक को रवानगी कर डिस्चार्ज करना चाहिये था। परन्तु खुद अवकाश पर जाने से पहले उन्हे ही चार्ज दे गये। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

जारी आदेश को ध्यान में रखकर जबकि एएसपी दक्षिणी से फोन वार्ता से बात की गई तो बताया कि रवानगी न होना गलत है। तत्काल रवानगी करायी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button