बिसवां सीतापुर। श्री श्याम सत्संग भवन पुरैनी गंज में शुक्रवार देर शाम श्री श्याम जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरी रात सभी श्रद्धालु भजनों में डुबकी लगाते रहे। इसके अलावा हवन कुंड की अग्नि से अखण्ड श्याम ज्योति का प्रज्ज्वलन किया गया। खाटू श्याम का फूलों द्वारा विशेष अलौकिक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर फूलों की होली खेल कर गजरा उत्सव भी मनाया गया। बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक इण्डियन आइडल एवं सारेगामापा विजेता बंकू सिस्टर्स के भजनों मस्ती के रंग मस्ताने हो गये, श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गये श्रोताओं का मन मोह लिया। सर्वप्रथम अम्बर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना कर गया गणपति को प्रथम मनाना है, कीर्तन में आज बुलाना है।अनुराग रौशन ने गाया मेरी लाज रखना, तेरी शरण में आया बाबा बहुत सराहा गया। सूरज भल्ला ने रंगी गुब्बारों से मण्डप सजाया है……सुनकर लोग भाव विभोर हो गये। गायक मयूर वर्मा के भजन मेरी कुटिया के भाग्य जाग जायेंगे,आज श्याम आयेंगे। आदि कलाकारों ने पूरी रात श्री श्याम जी के भजनों को सुनाकर श्रद्धालुओं को तालियां बजाकर नाचने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर आयोजक सांवरा सेठ एवं संयोजक श्री श्याम परिवार के अमित सिंघल, पंकज,विजय अग्रवाल, राज कुमार, मनीष व विकास के अलावा सैकड़ों श्याम भक्त उपस्थित रहे।