लखनऊ। योगी सरकार ने रोडवेज यानि सरकारी बसों के किरायों में कटौती का फैसला किया है। इससे बस यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शीत काल में रोडवेज बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए सरकार ने किराये को घटाने का फैसला लिया है। लोड फैक्टर में संभावित गिरावट व एसी के कार्यशील न रहने की वजह से परिवहन निगम को किराया कम करने का निर्देश दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इससे बस यात्रियों को काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी।
एसी बस 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किमी. 1.47 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किमी., वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये व वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किमी. रखा गया है। जो भी दरें घोषित हुई हैं वो 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। बसों के किराए में की गई कमी से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।