इन्हौना अमेठी। थाना क्षेत्र के गांव पूरे पठान मजरे भीखीपुर में नहर के समीप ग्रामीणों को शनिवार को सुबह एक अजगर दिखाई पड़ा जिसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी यह खबर शोषल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी तो वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली जानकारी मिलने पर वन विभाग डिप्टी रेंजर सचिन गौतम, इन्हौना बीट इंचार्ज रामेश्वर यादव, मोहनगंज बीट इंचार्ज राम राज सहित कई अन्य वन विभाग कर्मचारी पूरे पठान मजरे भीखीपुर गांव पहुंचे जहां अजगर को पकड़ लिया और उसे ले जाकर मुसाफिरखाना क्षेत्र अन्तर्गत कादूनाला स्थित जंगल में छोड़ दिया,वन विभाग के बीट इंचार्ज रामेश्वर यादव ने बताया कि शोषल मीडिया के द्वारा उन्हें अजगर की जानकारी मिली तो उन्होंने डिप्टी रेंजर सचिन गौतम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टीम ने घेरा बंदी कर उसे अपने कब्जे में लेकर मुसाफिरखाना वन्य जीव क्षेत्र में उसे छोड़ दिया है, अजगर पकड़ लिये जाने पर गांव के नागरिकों में राहत देखने को मिली ।