बीकेटी लखनऊ राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड बक्शी का तालाब के ग्राम पंचातयत मुसपिपरी के कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तेल के शुद्धिदीकरण के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा का राय ने भागीदारी की, गोष्टी की अध्यक्षता ग्राम पंचायत
प्रधान राम सिंह यादव ने की। इस गोष्ठी में
बीएसए संगीता कटियार कृषि विभाग ,पशुपालन विभाग इफको, तथा लीड बैंक के अधिकारियों ने भाग लिए। कृषि विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक में कृषि विभाग में चल रही योजनाओ तथा छोटे कृषकों की आमदनी बढ़ाने के लिए आईएफएस इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बीएसए मैडम ने खेत तालाब योजना की जानकारी लीड बैंक के बाके बिहारी ने केसीसी, फसल बीमा के बारे में बताया। प्राविधिक सहायक मोहिनी सैनी ने परम्परागत खेती के बारे में बताया सहायक विकास अधिकारी बक्शी का तालाब
अविनेश वर्मा ने पी एम किसान योजना के बारे मे बताया।
ने फूड सेक्यूरिटी मिशन के तकनीकी सहायक एस.एस.
गगत, एटीआई दीपक यादव, पवन कुमार सिंह, आईएसी अविनाश सिंह, दीनदयाल, मनीषकुमार वर्मा ,विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।