एक माह से खराब पड़े सरकारी नलकूप की वजह से किसानों को हो रही सिंचाई में परेशानी

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र के जिन्दौर गढ़ी मजरे नत्थू खेड़ा गांव में बना सरकारी नलकूप का मोटर एक माह से खराब पड़ा है जिसके चलते किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या से किसानों में सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।

नत्थू खेड़ा गांव के किसान समीम, रिहान, राजकुमार, बाबू, अनीश, बशीर, नफीस, मोलहे, रामपाल, गया प्रसाद, कमलेश, कैलाश, इंद्रपाल ने बताया कि गांव में सरकारी राजकीय नलकूप तो है लेकिन इसका मोटर एक माह से खराब है। यहां पर कोई भी जिम्मेदार नहीं आता है गांव के ही विनोद के सहारे सब चल रहा है। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल की बुवाई का समय चल रहा है लेकिन पानी न मिलने की वजह से खेतों की पलेवा नहीं हो पा रही है।

किसान बताते हैं कि आसपास कोई नहर भी नहीं है जिससे समस्या दूर हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर ना तो कभी जेई आते हैं और ना ही ऑपरेटर आते हैं जिससे इस समस्या की शिकायत की जा सके। ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति रोष व्याप्त है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान ना हुआ तो ग्रामीण इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।

Related Articles

Back to top button