हमीरपुर: लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाले 66वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किए जाने वाले 15 मेधावियों में से हमीरपुर के स्वराज शुक्ला को भी डा.चक्रवर्ती गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वराज की इस कामयाबी से घरवालों के साथ साथ शहर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्वराज शुक्ला ने बताया कि उन्होंने एलएलबी की डिग्री इसी वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की है और एलएलएम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कर रहे हैं। स्वराज इंटरनेशनल काउन्सिल आफ जूरिस्ट के सदस्य भी हैं तथा उन्होंने रूस की एमजीआइएमओ यूनिवर्सिटी के साथ भी काम किया है। इन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा उन्होंने चार रिसर्च पेपर भी पब्लिश करवाएं। जिसमे से दो विधि की किताब में अध्याय के रूप में हैं। उन्होंने एनएस में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
आगामी छह दिसंबर को लखनऊ स्थित विश्व विद्यालय में होने वाले 66वें दीक्षांत समारोह में उन्हें डा.चक्रवर्ती गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख मेडल में से एक डा.चक्रवर्ती गोल्ड मेडल भी है जो लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के नाम पर है। स्वराज अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना रमेशचंद्र मिश्र जो कि अधिवक्ता हैं व पिता विष्णु कुमार शुक्ल जो राजकीय इंटर कालेज हमीरपुर में अध्यापक हैं और मां राजश्री शुक्ला को देते हैं। स्वराज ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से की थी। जिससे यहां के शिक्षकों में खुशी छाई हुई है। इन्होंने हाईस्कूल में प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त करते हुए जिला टाप भी किया था।