सफेद कपड़े वक्त बीतने के साथ-साथ अपनी चमक भी खोते जाते हैं। सफेद रंग धीरे-धीरे ऑफ व्हाइट नजर आने लगता है जिसके चलते न चाहते हुए भी इसे वॉर्डरोब से आउट करना पड़ता है। तो सफेद कपड़ों का धोने से लेकर सुखाने और रखने तक का तौर-तरीका अलग होता है। आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।
लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम दो या तीन बार सफेद रंग के कपड़े पहन लें, तो इसका रंग मटमैला हो जाता है और खासकर जो सफेद शर्ट, टीशर्ट, और बनियान होती है पसीने की वजह से उसमें अलग से ही भद्दे पीले निशान बन जाते हैं, जिसे ना चाहते हुए भी हमें फेंकना पड़ता है और दूसरी बनियान खरीदना पड़ता है। लेकिन अगली बार इस बनियान को फेंकने की जगह आप इन तीन हैक को आजमा कर इसे नए जैसा चमकदार बना सकते हैं।
सिरके की मदद से पीली बनियान को करें सफेद
अगर आपकी बनियान पर पसीने के निशान बन गए हैं और यह पीले पीले नजर आने लगे हैं, तो आप सिरका का इस्तेमाल करके इसे सफेद कर सकते हैं। इसके लिए आधी बाल्टी पानी में दो से तीन ढक्कन सिरका डालें और 15 से 20 मिनट के लिए बनियान को उसमें डालकर रख दें। सिरका बनियान के पीलेपन को आसानी से दूर कर देता है।
नींबू से चमकाएं
नींबू एक ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो सफेद कपड़ों के रंग को बरकरार रखता है। इसके लिए 3 से 4 नींबू निचोड़ लें। इसे पानी में मिलाएं और अच्छी तरह से उबाल लें। जब ये पानी गुनगुना हो, तो इसमें अपनी बनियान को भिगोकर रख दें, फिर नॉर्मल डिटर्जेंट से साफ कर लें, ऐसा करने से बनियान सफेद बनी रहती है।
बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा भी एक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है, जो सफेद कपड़ों के रंग को बरकरार रखता है। ऐसे में बनियान के पीलेपन को दूर करने के लिए गर्म पानी में दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें, इसमें कुछ घंटे के लिए बनियान को भिगोकर रखें। आप देखेंगे कि आपकी पीली बनियान के दाग धब्बे धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे।
ठंडा दूध का इस्तेमाल
सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रखने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल काफी पहले से किया जाता रहा है। इसके लिए आपको करना होगा कि दो कटोरी दूध में बर्फ के टुकड़े डालें और एक कटोरी पानी मिक्स कर दें। फिर इसमें सफेद कपड़ों को 10-15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद साबुन या डिटर्जेंट से कपड़ों को धो लें। सूखने के बाद आपको इसका असर दिखाई देगा।