नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि UGC NET राष्ट्रीय पात्रता Exam के पाठ्यक्रम को संशोधित करेगा और इस प्रक्रिया के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाएगा। राष्ट्रीय Exam एजेंसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए UGC NET राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आयोजित करती है। UGC NET भारतीय और कुछ विदेशी भाषाओं सहित मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विषयों के साथ कुछ विज्ञान विषयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित करती है।
विशेषज्ञ समिति का गठन
UGC NET के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा,‘हालांकि, 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के बाद, बहु-विषयक पाठ्यक्रम और समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा में काफी विकास हुआ है। इसलिए, इस महीने की शुरुआत में अपनी बैठक में आयोग ने निर्णय लिया कि UGC NET के विषयों के पाठ्यक्रम को अपडेट करने की कवायद शुरू की जा सकती है। यूजीसी एक विशेषज्ञ समिति गठित कर यह कवायद करेगी।’ यूजीसी काउंसिल ने भी इसकी मंजूरी दे दी है।
तैयारी के लिए मिलेगा पूरा समय
कुमार ने कहा कि UGC NET Exam में इस नए पाठ्यक्रम को पेश करने से पहले उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि बदलाव सुचारू रूप से हो सके।
साल में दो बार नेट Exam
UGC NET Exam हर साल दो बार आयोजित किया जाता है। एक बार जून महीने में और दूसरी बार दिसंबर महीने में। नेट Exam 83 विषयों में आयोजित की जाती है। यूजीसी ने आखिरी बार 2017 में UGC NET विषयों के पाठ्यक्रम को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की थी।
6 सालों से नहीं हुआ था संशोधन
UGC NET सिलेबस में आखिरी बार वर्ष 2017 में संशोधन किया गया था जिसके बाद उच्च शिक्षा में बहुत से बदलाव हो चुके हैं। इन्हीं बदलावों के चलते यूजीसी नेट के सिलेबस में भी बदलाव किया जा रहा है।