हमीरपुर : यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बुधवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग अलग स्थानों में चेकिंग कर दस आटो सीज करते हुए तीन सौ से अधिक वाहनों का चालान किया। इस कार्रवाई से चालकों में अफरा तफरी मच गई।
बुधवार को यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने कस्बा बिंवार, मुस्करा व मौदहा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और परमिट में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी लेकर फर्राटा भरने वाले आटो पकड़कर उन्हें सीज किया। यातायात प्रभारी ने बताया कि कस्बा बिंवार व मुस्करा में पांच-पांच आटो सीज कर उन्हें संबंधित थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके साथ ही करीब 315 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें दो पहिया, चार पहिया व तीन पहिया वाहन शामिल है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की भी सीख दी। इसके साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय व सीओ ट्राफिक घनश्याम सिंह ने भी अभियान चलाकर स्लीपर बस को सीज किया और अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की।