हैदराबाद। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान एक पुलिसवाले से बदसलूकी की और धमकी दी। दरअसल चंद्रयानगुटा से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी मंगलवार की रात एक रैली के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान जब 10 बजने वाले थे तो वहां मौजूद एक पुलिस इंस्पेक्टर मंच पर चढ़े और ओवैसी को इशारा कर बताया कि दस बजने वाले हैं तो उन्हें अपनी सभा खत्म करनी होगी। बस इसी बात पर अकबरुद्दीन भड़क गए और पुलिसवाले के साथ बदसलूकी करने लगे। उन्होंने पुलिसवाले को यह कहते हुए मंच से नीचे उतार दिया कि 10 बजने में 5 मिनट अभी बाकी हैं।
वहीं इंस्पेक्टर को नीचे उतारते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘इंस्पेक्टर साहेब, घड़ी है मेरे पास। चलिए, चलिए, चलिए। गोली, चाकू की बात सुनकर सोचे कि कमजोर हो गये हैं। अभी भी बहुत हिम्मत है, छेड़ो मत। बड़े आकर ठहरे, अभी 5 मिनट है, बोलूंगा। कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए। इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा। दौड़ाएं?