IPL 2024 Auction: इन 10 खिलाड़ियों को नीलामी में हर टीम करेगी खरीदने की कोशिश…

IPL 2024: IPL 2024 के लिए रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है. कुछ ही दिनों में सभी 10 फ्रेंचाइजी की ये लिस्ट सामने होगी और फिर दिसंबर में होने वाली नीलामी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इन सब के बीच 10 खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो किसी लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन IPL 2024 की नीलामी में उन पर बड़ा दांव खेला जाएगा. भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन इन खिलाड़ियों की महंगी नीलामी का कारण बनेगा. ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं? यहां जानें…

1. ट्रेविस हेड: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में करना चाहेगी. बड़े मैचों का यह खिलाड़ी ओपनिंग में विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को तो तहस-नहस कर ही देता है, साथ ही जरूरत पड़ने पर धीमी पारी से भी अपनी टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखता है.

2. मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज पहले भी आईपीएल खेल चुका है. इस बार इनके फिर आईपीएल में हिस्सा लेनी की चर्चा गर्म है. अगर स्टार्क आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो निश्चित तौर पर वह इस सीजन के सबसे महंगे बिकने वाले तेज गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं.

3. दिलशान मदुशंका: श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे. यह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे पायदान पर रहे थे. श्रीलंका के लिए एकमात्र इसी खिलाड़ी का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा था. इन्हें आईपीएल नीलामी में अच्छे दाम मिल सकते हैं.

4. अजमतुल्लाह ओमरजई: अफगानिस्तान के इस युवा ऑलराउंडर ने पूरे टूर्नामेंट में सभी का ध्यान अपने पर बनाए रखा. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में यह खिलाड़ी मैच जिताऊ साबित हुआ. 9 मैचों में इस खिलाड़ी ने 70 के बल्लेबाजी औसत और 98 के स्ट्राइक रेट से 353 रन जड़े. इन्होंने 7 के इकॉनॉमी रेट और 38 के बॉलिंग एवरेज के साथ 7 विकेट भी चटकाए.

5. गेराल्ड कोएत्जी: वर्ल्ड कप 2023 के टॉप-5 विकेट टेकर गेंदबाजों में शामिल रहे. महज 8 मुकाबलों में ही 20 विकेट चटका डाले. अहम मौकों पर विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को कई बार वापसी कराई.

6. रचिन रविंद्र: न्यूजीलैंड के इस युवा सितारे ने वर्ल्ड कप 2023 में पूरे वक्त धूम मचा रखी. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले से चौथे नंबर के बीच आगे-पीछे होते रहे. 10 मुकाबलों में इन्होंने 64.22 की औसत से 578 रन जड़े. यह बल्लेबाज स्पिन का सामना भी बेहतर अंदाज में कर सकता है. गेंदबाजी में भी यह खिलाड़ी विकेट निकालने में माहिर है.

7. बॉस डी लीडे: नीदरलैंड्स के इस ऑलराउंडर ने भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. वर्ल्ड कप 2023 में इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 16 विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में भी कुछ मौकों पर उन्होंने दम दिखाया.

8. डेविड मलान: इंग्लैंड के इस विस्फोटक ओपनर ने वर्ल्ड कप 2023 में कुछ मौकों पर आतिशी पारियां खेली. वैसे, मलान बेहद शानदार फॉर्म में हैं और टी20 में विध्वंसक साबित हो सकते हैं. पिछली बार इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन इस बार इन्हें अच्छी रकम मिलने के आसार रहेंगे.

9. पैट कमिंस: यह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पिछले आईपीएल में बीच टूर्नामेंट अपनी टीम से अलग हुआ था. निजी कारणों के चलते उन्हें कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा था. वह इस बार फिर से नीलामी में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता हैं तो इन पर पैसों की बारिश हो सकती है.

10. सादिरा समरविक्रमा: श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में 53 की बल्लेबाजी औसत और 100+ के स्ट्राइक रेट से रन जड़े. पूरे टूर्नामेंट में इन्होंने 373 रन जड़े. ऐसे में इन्हें भी इस आईपीएल ऑक्शन में अच्छे दाम मिलने के आसार रहेंगे.

Related Articles

Back to top button