नई दिल्ली। साउथ के सिंघम के नाम से मशहूर एक्टर सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन इसको लेकर अभी से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच कंगुवा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे। आमतौर पर साउथ की पैन इंडिया फिल्में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होती हैं। लेकिन कंगुवा ने इन सभी भाषाओं का रिकॉर्ड तोड़ देने का फैसला किया है।
फिल्म होगी इतने भाषाओं में रिलीज़
सूर्या की यह फिल्म 20-30 नहीं बल्कि 38 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। तेलुगु 360 के मुताबिक कंगुवा आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में 38 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सूर्या एक योद्धा का किरदार करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इन दिनों सूर्या का पूरा ध्यान कांगुवा पर है और शूटिंग की औपचारिकताएं इस साल पूरी हो जाएंगी। सूर्या फिल्म में छह अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं उनके साथ दिशा पटानी, बॉबी देओल, जगपति बाबू भी दिखाई देने वाली हैं।
सूर्या की यह 42वीं फिल्म है, जिसका बीते दिनों नाम रिलीज किया गया था। वहीं फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग दिया था। वहीं इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी कंगुवा से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। दिशा काफी वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं। उनकी राधे और एक विलेन रिटर्न्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो चुकी हैं।
सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म
सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘कंगुवा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसमें दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार दिशा पाटनी के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
‘कंगुवा’ के 3D और IMAX संस्करण भी सिनेमाघरों में रिलीज होगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी। ‘कंगुवा’ अगले साल रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक सामने आए पोस्टर में साफ दिख रही है। इसमें भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।