नई दिल्ली। टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने कमाल के कंटेंट के लिए जानी जाने वाली कंटेंट क्वीन एकता कपूर अपनी शानदार करियर में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए आगे बढ़ रही हैं। एकता कपूर ने अपने ग्लोबल अचीवमेंट लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी में उन्हें जाने माने लेखक और नए युग के लीडर, दीपक चोपड़ा द्वारा सम्मानित ‘इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
‘इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड’
ये एक बेहद बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इसके साथ एकता कपूर इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड हासिल करने वालीं पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता बन गई हैं, जिसने उद्योग में उनके योगदान की विशिष्टता और प्रभाव को रेखांकित किया है। एकता कपूर की जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि उनके शानदार और सोच से परे काम का सबूत है, जो लगातार ऐसे कटेंट दें रही हैं, जो अलग-अलग और व्यापक दर्शकों के जीवन के साथ मेल खाती है।
एकता कपूर को किया गया सम्मानित
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बात करते हुए एकता कपूर अपना आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं, “मैं प्रतिष्ठित एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड हासिल करके बहुत खुश हूं। इस तरह ग्लोबल स्केल पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला”। इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड एकता कपूर की सीमाओं से आगे निकलकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ नया करने की काबिलियत को दर्शाता है।
एकता कपूर आर्ट्स और एंटरटेनमेंट फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान
न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स रखे गए थे। इन सबके बीच फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को रिसीव कर एकता कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा,’यह आपके लिए है, भारत। हम आपकी एमी को घर ला रहे हैं।’ इसी के साथ उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर को धन्यवाद किया, जिनके साथ उन्होंने ये जर्नी शुरू की।