पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज की ओर से सख्त चेतावनी मिली है. यह चेतावनी उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना नाम वापस लेने को लेकर दी गई है. रऊफ ने अपनी फिटनेस और वर्क लोड का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से मना कर दिया था. इस पर वहाब रियाज ने कहा है कि कोई कितना ही बड़ा प्लेयर हो, अगर वह राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता नहीं देता है तो वह हमारी भविष्य की योजनाओँ का हिस्सा नहीं होगा.
वहाब रियाज ने कहा, ‘दो दिन पहले हारिस ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध हैं, अब कल रात को वह बोले कि उन्हें फिटनेस और वर्क लोड की चिंता है और वह उपलब्ध नहीं है. मैंने और हफीज ने उनसे लंबी बातचीत की और उन्हें कहा कि कोच और कप्तान चाहते हैं कि आप ऑस्ट्रेलिया में खेलें. हमनें उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि उनसे एक दिन में 10 से 12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी.’
‘कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो’
वहाब ने बताया, ‘हमने टीम फिजियो और ट्रेनर से भी हारिस को लेकर बातचीत की और उन्होंने कहा कि हारिस को कोई फिटनेस की दिक्कत नहीं है और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. हमें लगता है कि एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के नाते उन्हें अपने कदम पीछे नहीं खींचने चाहिए थे. हमें लगता है कि नसीम, हसनैन और एहसानुल्लाह की चोट के चलते गैर मौजूदगी में रऊफ को त्याग करना चाहिए और पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए.’
इसके बाद रियाज ने आखिरी में कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी हो और वह कितना ही बड़ा क्यों न हो, अगर वह पाकिस्तान टीम को प्राथमिकता नहीं दे रहा है तो वह भविष्य के लिए हमारी योजनाओं में शामिल नहीं होगा.’
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया का दौरा
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते में रवाना होगी. इस दौरे के लिए वहाब रियाज ने 18 सदस्यीय स्क्वाड का एलान किया है. बता दें कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाक टीम की कमान शान मसूद के हाथों में रहेगी.