महंत लालता दास जी के सानिध्य में ब्रह्मलीन बाबा प्रेम दास जी की कुटी पर रामचरितमानस का छठा दिन
हैदरगढ़ बाराबंकी। तुलसीदास जी साधारण नहीं असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे। उन्होंने समस्त प्रलोभनों को त्याग कर श्री राम जी की भक्ति में अपने आप को समर्पित कर दिया था। उक्त बात राष्ट्रीय कवि व मानस मर्मज्ञ रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर जी ने महंत लालता दास जी के सानिध्य में ब्रह्मलीन बाबा प्रेम दास जी की कुटी पर आयोजित श्री रामचरितमानस सम्मेलन के छठे दिन कहीं।
प्रलयंकर जी ने बताया कि संत वही है जो सभी भौतिक संसाधनों से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अपने समय में तुलसीदास जी महाराज को तमाम प्रलोभन दिए गए। लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें राम की भक्ति प्यारी है। राम जी की भक्ति के आगे इंद्र का सिंहासन भी उनके लिए कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि संत की कृपा से व्यक्ति सभी दुखों से दूर होता है। क्योंकि संत ही व्यक्ति को भगवान की शरण में ले जाते हैं। सूरतगंज से पधारे मानस मर्मज्ञ रामकिंकर मिश्र जी महाराज ने बताया कि प्रेम सभी करते हैं लेकिन प्रेम का निर्वहन कोई कोई करता है। उन्होंने कहा कि प्रेम व भक्ति का संबंध सुन्दर है। लेकिन वह समर्पण से अप्रतिम बन जाता है। श्री राम जी का श्री हनुमान जी से प्रेम वास्तव में अत्यंत वंदनीय है। ऐसे तमाम उदाहरण है जहां प्रेम के निर्वहन के लिए त्याग की कथाएं भरी पड़ी है।
युवा मानस मर्मज्ञ अजय शास्त्री बिंदु जी महाराज ने आज माता सुनैना व सती जी की कथाओं का रोचक वर्णन किया। उन्होंने बताया की माता पार्वती की तपस्या भगवान शिव के लिए समर्पित थी। इस मौके पर अयोध्या धाम से पधारे पंडित दीनबंधु जी महाराज एवं मोती बाबा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जबकि दिल्ली से आए हुए पन्नालाल जी के गाए हुए भजनों पर सभी भक्त जन झूम उठे। मानस सम्मेलन में आने वाले तमाम भक्तों ने महंत लालता दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पंडित सिद्धनाथ जी त्रिपाठी, सेवानिवृत्ति खंड शिक्षा अधिकारी माता प्रसाद अवस्थी, आसाराम धीर , सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,जगदीश गर्ग, हनुमान विश्वकर्मा ,हरिमोहन मिश्रा, रामू मिश्र, रमेश शर्मा, दुःख हरण सिंह, विनोद दीक्षित,श्याम सुंदर मिश्र ,शुभम वैश्य ,महेश कुमार ,तेज कुमार सिंह, डॉक्टर राधेश्याम मौर्य, गोविंद सिंह, रामनरेश वैश्य ,गिरिजा शर्मा, पवन चौरसिया, अमित शुक्ला, अंबिकेश सिंह,धर्मेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।