सिद्धौर् बाराबंकी। रविवार को विकास खंड सिद्धौर के ग्राम दीनपनाह से रानी पुरवा तक नवनिर्मित इन्टरलाकिग मार्ग का उद्घघाटन सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने किया संबोधन में उन्होंने कहा गरीबों की हितैषी केंद्र। व राज्य सरकार पात्र लोगों को निशुल्क राशन गैस सिलेंडर किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्ये क गांव को पक्की सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है आप लोगों के सहयोग से तीसरी बार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही हैं उक्त मौके पर प्रधान सत्यनाम सिंह वर्मा गुड्डू रामकुमार मिश्रा प्रवीण सिंह सिसोदिया चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत डॉ राजेंद्र वर्मा तेज बक्श सिंह गुड्डू सुरजीत पाल मदन यादव पवन मिश्रा हनुमान वर्मा प्रधान अमित वर्मा प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह रामराज कनौजिया सहितसैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे