अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, गौरीगंज अमेठी में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग अमेठी द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों के युवा प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं लोकगीत (समूह एवं एकल) लोकनृत्य (समूह एवं एकल) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महेन्द्र मिश्र द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ द्वारा महेन्द्र मिश्र को अंगवस्त्र व कार्यक्रम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी अपूर्वा यादव एवं कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र नाथ शुक्ल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना वर्मा, निधि श्रीवास्तव, रागिनी एवं रितेश कुमार वर्मा तथा युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के सदस्यों सहित पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।