गन्ना क्रय केंद्र पर माफिया हाबी होने से किसानों ने किया प्रदर्शन

सालारपुर। गन्ने की अवैध खरीद फरोख्त रोकने के लिए गन्ना क्रय केंद्र बावट पर किसानों ने प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को राणा शुगर मिल शाहाबाद करीमगंज के गन्ना क्रय केंद्र हुसैनपुर एड बावट के गन्ना किसानों का कहना है कि गांव हुसैनपुर पर गन्ने के खाली ट्राला कुछ चर्चित एवं चिन्हित माफियाओं के संरक्षण के द्वारा गन्ने की अवैध तरीके से खरीद कराई जाती है। जो सुचना मिलते ही जिससे बावट के किसानों में आक्रोशिक फैल गया और गन्ना केंद्र पर गन्ना विभाग एवं जिले से बाहरी चीनी मिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए और बताया कि किसानों की गन्ना के केंद्र पर तीन तीन दिन गन्ने से लदी हुई ट्रालियां खड़ी रहती हैं और गन्ना सूखता है जिससे किसानों को भारी नुकसान है। और कुछ चिन्हित माफियाओं का गन्ना गांव हुसैनपुर के इर्द-गिर्द ट्राला खड़े करके वीकेंन के द्वारा गन्ने की अवैध खरीद धड़ल्ले से की जा रही है। और गन्ना किसानों ने बताया कि हमारा गन्ना क्रय से नहीं उठ रहा है जो बावट और हुसैनपुर के चर्चित गन्ना माफियाओं एवं ट्रांसपोर्ट के संरक्षण से गन्ने की अवैध खरीद का खेल लंबे पैमाने पर चल रहा है। और गन्ना माफिया पास के एक धर्म कांटों से ट्रॉली तुलवाकर और गन्ना क्रय केंद्र के तोल इंचार्ज की मिली भगत से गन्ने का ट्राला भर देते हैं। एक जिले से बाहरी चीनी मिल राणा शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र हुसैनपुर एड बावट पर गन्ना माफिया पूर्ण बहुमत से हावी है। और बाबट और हुसैनपुर के कुछ चिन्हित चर्चित गन्ना माफिया रोज एक नया रास्ता निकलने में माहिर है। इस अवैध खरीद से गन्ना किसानों में डर बैठा हुआ है कुछ गन्ना माफियाओं का कहना है कि अगर गन्ना किसानों ने अवैध खरीद की शिकायत की तो हम उन लोगों के सट्टे लाख करवा देंगे और समय से गन्ना केंद्र पर ट्राली खाली नहीं होने देंगें।

जिला गन्नाअधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र से अलग हटकर गन्ने का कोई बहन नहीं भरा जाएगा सूचना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रदर्शन में मौजूद गन्ना किसान। राजवीर सिंह, संदेश राठौर, रिंकू सिंह, रूपेंद्र सिंह, दिनेश यादव, अरविंद पटेल, जमुना फौजी, जोगेंद्र यादव, अशोक यादव, बेचे यादव, पुष्पेंद्र पटेल, रवि पटेल, दिलीप कुमार, निरवेश कुमार, राकेश यादव वीरेंद्र सिंह, राममूर्ति सिंह दर्जन भर से अधिक किसान मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button