सीतापुर । कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग सीतापुर के द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा की गयी। अध्यक्ष के द्वारा संतुलित एवं गुद्वात्ता युक्त कृषि निवेशां के प्रयोग हेतु कृषकों अवगत कराया। कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया से डॉ0 दया श्रीवास्तव एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बरपुर से डॉ0 अमरनाथ द्वारा समसामयिक चर्चा करते हुए रबी में उत्पादित की जाने वाली फसलों चर्चा करते हुए अधिक उत्पादन देने वाले अच्छे बीजों का चयन, बीज सोधन, समय से बुआई एवं अधिक से अधिक जैविक खादों के प्रयोग पर जोर देते हुए किसानो को अधिक उत्पादन के लिए जानकारी दी।
इफको के प्रबंधक श्री शुक्ला द्वारा दाने दार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया एवं नैनो डी०ए०पी०के प्रयोग एव उसके महत्त्व से कृषको को अवगत कराया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता नलकूप द्वारा विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्याे के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। ए०आर० कोआपरेटिव द्वारा सहकारी समितियों पर उपलब्ध खाद के बारे में जानकारी दी गयी।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद में उपलब्ध कृषि निवेशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए किसानो को अनुदान पर उपलब्ध बीजो के बारे में अवगत कराया।
उप कृषि निदेशक सीतापुर द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा उनसे होने वाले लाभ तथा अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों के बारे में किसानो को अवगत कराया तथा कृषको को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।