हमीरपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 नवंबर से मुख्यालय स्थित मेहेर मंदिर में तीन दिवसीय मेहेर प्रेम मेला का शुभारंभ किया गया।
जिसके उपलक्ष्य में बाबा जुलूस निकाला गया। जो मेहेर मंदिर से शुरू हुआ और पूरे शहर भ्रमण करने के बाद मंदिर पहुंचा। जहां पर जुलूस का समापन हुआ और आरती के बाद भजन कीर्तन के कार्यक्रम हुए।
मेले के पहले दिन शुक्रवार को सुबह पांच बजे मेहेर भक्तों के द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाली गई व सात बजे मंदिर में आरती व प्रार्थना की गई। सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ झंडागीत हुआ और भजन कीर्तन हुए। वहीं दोपहर दो बजे से शोभायात्रा निकाली गई। जो मेहेर मंदिर से शुरू हुई और रमेड़ी, सुभाष बाजार, अस्पताल रोड, अमन शहीद, बस स्टैंड होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। इस दौरान पालकी में बाबा की प्रतिमा को लेकर महिलाएं यात्रा के आगे चलती नजर आईं। जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा की और बाबा की आरती की। जुलूस में बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं कलाकारों के द्वारा जगह जगह दीवारी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। देरशाम आरती धूनी के बाद भजन कीर्तन हुआ।