बाराबंकीः। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प का उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लच्छित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचाना, जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना, नागरिकों से सीखना, लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, व अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना, स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है। उन्होंने बताया कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा जनजातीय गौरव दिवस से शुरू होकर जनपदों में नवम्बर के तीसरे सप्ताह से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 के मध्य आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि आईईसी वैन को ऑडियो विज्यूल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यात्रा के प्रभावी समन्वय और कार्यान्वयन हेतु इस अभियान के आयोजन के लिए जनपद स्तर, विकास खण्ड स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वय समिति व नोडल अधिकारी नामित किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर उत्तरदायित्व के निवर्हन के लिए समन्वय समिति, नोडल अधिकारियों तथा अन्य तैनात अधिकारियों का प्रशिक्षण समय से करा लिया जाए, इसके लिए उन्होंने अगले सोमवार से एक सप्ताह तक ग्रामवार रोस्टर बनाकर ग्राम स्तरीय अधिकारियों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। इस अभियान के प्रभावी समन्वय व कार्यान्वयन के अनुश्रवण हेतु एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर अनुसार लगाकर नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के संवेदनशील स्थलों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरो, पब्लिक एड्रेस/लाउडस्पीकर की भी समीक्षा की। समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायतों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी इस कार्य में रूचि लेकर तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की अंतर्गत प्रदेश की नगरी निकायों में सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से जन सुविधाओं व सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे कमजोर लोगों तक प्रभावित ढंग से पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं उनके बारे में जागरूक करना एवं पात्र लाभार्थी को आच्छादित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधित स्टाल लगाए और उनको भव्यता के रूप में आयोजित करें। उन्होंने कहा की पात्रता का निर्धारण उचित प्रकार से हो जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
उन्होंने कहा ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी, ग्राम सचिव, किसान सहायक आदि को लगाया जाए जो गांव-गांव जाकर लोगों को चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जो भी योजनाएं से लाभान्वित लाभार्थी हैं उसका डॉक्यूमेंटेशन अवश्य बनाएं ताकि जो लाभार्थी हैं वह और लोगों को प्रेरित कर सके कि किस योजना से उन्हें क्या लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित अभियान में जो योजनाएं सम्मिलित की जाएगी, जिनमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग शामिल हैं।इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें जो पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना(शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना प्रमुख है।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को सेचुरेट करके विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के विषय में आम जनमानस/ग्रामीणों को जागरूक कर लाभान्वित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी
एकता सिंह, अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व)
अरूण कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
ओ पी त्रिपाठी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय , जिला पूर्ति अधिकारी
राकेश तिवारी , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर, डीसी मनरेगा, समस्त तहसीलदार तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।