आजमगढ़- (निष्पक्ष प्रतिदिन)17 नवंबर 2023 कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बीजेपी सरकार मेें बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की और कहा सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधायें ध्वस्त हो चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों पर दलालों का पूरी तरह कब्जा है। दलालों के माध्यम से अवैध धन वसूली की जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने आगे कहा भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात कर सत्ता में आयी बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। राजस्व से लेकर तमाम सरकारी विभागो में जनता से अवैध धन उगाही के मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में दलालों के माध्यम से की जा रही अवैध वसूली रोकने में शासन प्रशासन पूरी तरह नाकाम है। मरीजों से दलालों के माध्यम से आर्थिक दोहन किया जा रहा है। अभी पिछले दिनों आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय मे दलालों में आपस में मारपीट का प्रकरण सामने आया था। उसके बाद भी अस्पताल प्रशासन सचेत नहीं हुआ। पुनः निजी एंबुलेंस चालकों ने एक शव ले जाने के लिये मोर्चरी हाउस के सामने मारपीट किया। उसके बाद एक और मामले में जहानागंज के एक व्यक्ति ने इलाज और आपरेशन के नाम पर दलालों द्वारा अठ्ठारह हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया और बताया कि अवैध वसूली के बावजूद भी मरीज का आपरेशन और इलाज नहीं हुआ जब पाँच दिन बाद पट्टी खोली गयी तो दिखा मरीज के चोट वाले स्थान पर सड़न होने लगी थी और कीड़े पड़ गये थे।न मरीज के परिजनों द्वारा अंततः मरीज की जान बचाने के लिये एक निजी चिकित्सालय में मरीज को भर्ती कराना पड़ा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है अस्पतालों को दलालों से मुक्त कर दलालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय और स्वास्थ्य सुविधायें दुरूस्त की जांय। अन्यथा कांग्रेस पार्टी मरीजों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होगी।