अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर बीज निरीक्षकों एवं उपजिलाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा आज रबी सत्र में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई।
इसी क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में उप कृषि निदेशक डॉक्टर एलबी यादव एवं उपजिलाधिकारी सविता यादव, तहसील तिलोई में जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, तहसील अमेठी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी गौरीगंज हरिओम मिश्रा एवं उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी एवं तहसील गौरीगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पांडे एवं उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज अभिनव कनौजिया द्वारा सघन छापेमारी की गई।
आज की इस छापेमारी में 32 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई एवं 39 नमूने लिए गए तथा 07 विक्रेताओं को अभिलेख पूर्ण न रखने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। आज अमन खाद एवं बीज भंडार, सरस्वती इंटरप्राइजेज, मौर्या बीज भंडार, जेजे इंटरप्राइजेज बाजार शुकुल, असद खाद व बीज भंडार जगदीशपुर, शिवम बीज भंडार जायस, मेंसर्स संजय मित्तल बहादुरपुर, शिवकुमार बीज भंडार बहादुरपुर, पुनीत बीज भंडार, जायसवाल बीज भंडार, अंकुश बीज भंडार फुरसतगंज, दान बहादुर सिंह, जुहारी खाद एवं बीज केंद्र मोहनगंज, शुक्ला खाद भंडार, विमल खाद भंडार, पांडे बीज भंडार बारामासी, शिवम बीज भंडार मुंशीगंज रोड अमेठी, मौर्या बीज भंडार सगरा तिराहा अमेठी, किसान बीज भंडार ककवा रोड अमेठी, अशर्फी खाद भंडार अमेठी, किसान घर, समीम बीज भंडार अमेठी, मधुसूदन फर्टिलाइजर्स, मौर्या बीज भंडार, किसान सेवा केंद्र, तिवारी ट्रेडर्स, सिंह फर्टिलाइजर्स, सरोज बीज भंडार गौरीगंज, जुहारी फार्म हब, सैरी ट्रेडर्स बाबूगंज का निरीक्षण किया गया। जनपद में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है यदि किसी किसान भाई को बीज से संबंधित कोई शिकायत है तो वह जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर- 7839882412 पर संपर्क कर सकते हैं।