दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय ने ‘त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023’शुरू करने की बुधवार को मंजूरी दे दी.अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 32,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार 1,100 से अधिक लक्जरी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम जल्द होगी लॉन्च
योजना शुरू करने का निर्णय उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान लिया गया। सक्सेना डीडीए के अध्यक्ष भी हैं। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम और नरेला जैसे स्थानों पर हैं। भले ही लोगों के पास पहले से ही दिल्ली में कोई फ्लैट या प्लॉट हो तो भी वे डीडीए फ्लैट खरीद सकते हैं।
‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेंगे फ्लैट
अधिकारियों ने कहा कि फ्लैट की पेशकश ई-नीलामी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। डीडीए ने कहा कि योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं। इस योजना को शुरू करने की मंजूरी डीडीए के सर्वोच्च निकाय की तरफ से दे दी गई है, अब यह स्कीम जल्द लॉन्च की जाएगी।