इसरो अगले साल की पहली तिमाही में लगा रहा अनुमान: फिल बरेला

बेंगलुरु। नासा-इसरो सेंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) कुछ परीक्षणों के बाद अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। नासा के एक अधिकारी ने कहा कि यह परीक्षण खासकर कंपन को लेकर किए जाने हैं।

नासा निसार प्रोजेक्ट मैनेजर फिल बरेला ने बुधवार को कहा कि इसरो अगले साल की पहली तिमाही में अनुमान लगा रहा है, इसका मतलब यह पूरी तरह से तैयार है।

क्या कुछ बोले फिल बरेला?
उन्होंने कहा कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से निसार की लॉन्चिंग जनवरी से पहले होने की उम्मीद नहीं है। इस मिशन का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। यह पृथ्वी पर मौजूद जमीन और बर्फ से आच्छादित क्षेत्र का हर 12 दिनों में सर्वे करेगा।

वर्तमान में बचे परीक्षण को लेकर उन्होंने बताया कि कंपन को लेकर परीक्षण जारी है। पूरी प्रणाली बेहतर तरीके से कार्य करे इसके लिए बैट्री और सिमुलेशन परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं, नासा जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी की निदेशक ने कहा कि निसार मिशन पिछले अन्य मिशनों से बेहतर होगा। निसार एक लो अर्थ आर्बिट आब्जर्वेटरी है, जिसे इसरो और नासा मिलकर विकसित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button