दो मिनी ट्रक से 28 गोवंश बरामद

अन्तर्जनपदीय 04 गौ तस्कर को नरही व एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

बलिया। बुधवार को नरही व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोरण्टाडीह गाजीपुर बार्डर से मिनी ट्रक से 28 गोवंश पशुओं को बरामद किया। वही वही चार अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधीत धाराओं में चालान कर दिया।

नरही व एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भांवरकोल गाजीपुर की तरफ से दो मिनी ट्रक आ रहे है। जिस पर गोवंश लदा हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरण्टाडीह गाजीपुर बार्डर के पास वाहन चेकिंग करने लगी। जहाँ कुछ ही देर बाद दो मिनी ट्रक आती दिखाई दी। पुलिस वालो को देखकर अली मोहम्मद ने फायर कर दिया।

पुलिस टीम अपने को बचाते हुए दोनों वाहनों पर सवार अली मोहम्मद पुत्र रईश अहमद निवासी ग्राम अमहट अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर, सोनू खान उर्फ सोनू पुत्र जाहिद खान निवासी ग्राम हसनपुर थाना बन्धुवाकला जिला सुल्तानपुर, दिलशाद खान पुत्र जब्बार खान निवासी ग्राम हसनपुर थाना बन्धुवाकला जिला सुल्तानपुर, रूस्मत अली पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम हुसैनगंज थाना बन्धुवाकला जिला सुल्तानपुर को मौके से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की हम सभी मिलकर जनपद रायबरेली व जनपद सुल्तानपुर से गोवंश को लेकर वध हेतु बिहार प्रान्त ले जाते है। दोनो मिनी ट्रक वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया तो पहले मिनी ट्रक पर 15 राशि गोवंश व दूसरे मिनी ट्रक वाहन पर 13 राशि गोवंश मिले। इस प्रकार कुल 28 राशि गोवंश बरामद हुआ। अभी तो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।

Related Articles

Back to top button