खैराबाद सीतापुर । थाना अंतर्गत ग्राम टकपुरवा में स्थित ऐतिहासिक भुइंया ताली तीर्थ में आज खैराबाद के डीजे इंटर कॉलेज स्टडी प्वाइंट इंटर कॉलेज पंडित सूर्य दत्त आनंदी सहगल बालिका इंटर कॉलेज बनवारी शरण ज्ञानस्थली के छात्र-छात्राओं ने दीपों से सुंदर रंगोली बनाई तथा ऐतिहासिक भुइंया ताली तीर्थ पर 108 000 दीपों से भुइंया ताल जगमग हो उठा इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन लखीमपुर के एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता ने किया
उन्होंने कहा कि इस तीर्थ में बना भवन ऐतिहासिक तीर्थ की गौरव गाथा को बयां कर रहा है अति प्राचीन तीर्थस्थली जीणोद्धार के उपरांत जगमग हो उठी है मंदिर के पुजारी हरिद्वार बाबा ने बताया कि यह ऐतिहासिक तीर्थ निर्मल मुनि की तपस्थली है उन्होंने अपने कमंडल से भुइंया ताल में जल डाला था तभी से इसका जल गंगाजल के समान निर्मल हो गया है कार्तिक पूर्णिमा स्नान में यहां पर हजारों लोग आकर भुइंया ताल में स्नान कर माता पूर्वी देवी सहित देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं तथा मंदिर परिसर में ही सिखों का गुरुद्वारा निर्मल कुटिया बना हुआ है जो की सर्वधर्म धर्म समभाव की गाथा को बयां करता है
कार्तिक पूर्णिमा स्नान में गुरु नानक देव का जन्मदिन भी इसी परिसर में बहुत ही धूमधाम से सिख भाइयों के द्वारा मनाया जाता है तथा हिंदू तथा सिख एक साथ मिलकर भुइंया ताल में स्नान ध्यान करके पूजा अर्चना करते हैं इस अवसर पर समाजसेवी अभिषेक गुप्त नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त थाना अध्यक्ष टीपी सिंह अनिल विश्वकर्मा वीरेंद्र मिश्र निरंकार गुप्ता अंकित गुप्ता नगर पालिका परिषद के सभासद गण सहित स्कूलों के शिक्षक तथा समाजसेवी मौके पर उपस्थित थे।