नई दिल्ली। दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस ने एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन से विस्तारा एयरलाइन की उड़ान में सवार होकर बांग्लादेश के ढाका जा रहे यात्री के सामान से करीब छह लाख रुपये की कारटियर कंपनी की घड़ी चोरी की थी।
आरोपित ने घड़ी चोरी करके उसे अंडरवियर में छिपा लिया था और एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। तभी आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस ने औचक निरीक्षण किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह विस्तारा एयरलाइन में रैंप सिनियर असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है।
विस्तारा एयरलाइन के स्टाफ की हुई चेकिंग
आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी की गई है। इसके तहत किसी भी समय एयरपोर्ट पर औचक निरीक्षण किया जाता है। छह नवंबर की रात को एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइन स्टाफ की औचक जांच की गई।
बैग की चेन तोड़कर निकाली घड़ी
इस दौरान राजेश कुमार की जब तलाशी ली गई तो उससे घड़ी बरामद हुई। घड़ी उसने अंडरवियर में छिपाई हुई थी। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने बैग की चेन को तोड़कर उससे घड़ी निकाली व फिर बैग बंद कर दिया।
चोर को बैग के बारे में नहीं जानकारी
हालांकि उसे पता नहीं था कि उसने घड़ी कौन से या किसके बैग से निकाली थी। उस समय तक घड़ी चोरी की कोई शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई थी। घड़ी को जब्त करके रख लिया गया था।
तीन दिन के बाद गुरुग्राम सेक्टर-72 के युवक ने आनलाइन माध्यम से घड़ी के चोरी होने की शिकायत दी। उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।