बलिया। दीपावली पर्व को देखते हुए सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्र की निर्देश व सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए सात दुकानों से खाद्य पदार्थों आठ नमूने संग्रहित किये।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को प्रवर्तन दल ने बैरिया, गोपालपुर, रामगढ़ के बाजारों में कार्रवाई करते हुए सात दुकानों से खोआ, पनीर की मिठाई, बूंदी व बेसन के आठ नमूने लिए गये।
श्री राय ने बताया कि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके किये विभाग सक्रिय है। इसको देखते हुए लगतार कार्रवाई चल रही है। जो नमूने संग्रहित किये गये है सभी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, राकेश कुमार, धर्मराज शुक्ला व सहायक दयाशंकर थे।