काफिले पर हमला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अज्ञात लोगों ने राज्य सरकार में मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव कर दिया। इस घटना में मंत्री को चोट तो नहीं आई है, लेकिन उनके काफिले में शामिल गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।
काफिले पर हमला, हुआ नुकसान
बेमेतरा जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नवागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी रुद्र कुमार गुरु बुधवार देर रात चुनाव प्रचार के बाद जब अपने कार्यालय जा रहे थे, तब झाल गांव के करीब अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया।
काफिले पर हमला पर हमला सुरक्षा कर्मियों को आई चोटें
उन्होंने बताया कि इस दौरान कार में रूद्र गुरु और उनकी माता मौजूद थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में रूद्र गुरु और उनकी मां को चोट तो नहीं पहुंची है, लेकिन काफिले में चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई है। उन्हें नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पथराव की इस घटना में उनके काफिले में शामिल गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
मामला दर्ज कर जांच की जा रही
जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि रूद्र गुरु के कार्यकर्ताओं की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कांग्रेस ने इस बार अहिवारा सीट से वर्तमान विधायक मंत्री गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ क्षेत्र से मैदान में उतारा है। पार्टी ने नवागढ़ से अपने मौजूदा विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट काट दिया है।
बुधवार देर शाम प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सड़क से गुजर रहे मंत्री के काफिले पर पथराव किया गया है. हालांकि, घटना में गुरु रुद्र प्रताप सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना को अज्ञात लोगों ने दिया अंजाम दिया है. यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झाल की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि वाहनों के कांच टूट गए हैं. इस घटना में मंत्री गुरुरुद्र कुमार बाल बाल बचे. मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. गुरु रूद्र कुमार सतनामी समाज के बड़ा चेहरा माने जाते हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसानों और आदिवासियों के बाद बाद अगर कोई सबसे बड़ा कोई वोट बैंक है तो वो है सतनामी समाज का है.
छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज में 98% लोग अनुसूचित जाति के लोग होते हैं. इस समाज के सबसे बड़े धर्म गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. बघेल सरकार में गुरु रूद्र कुमार मंत्री हैं. गुरू रुद्र कुमार इस बार भी तीसरी बार नवागढ़ विधानसभा से वो चुनावी मैदान में हैं.