हैदरगढ़ बाराबंकी – सरकार द्वारा किसानों की कृषि योग्य उपजाऊ जमीनों का जबर्दस्ती अधिग्रहण किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आंदोलित हुए हजारों की संख्या में आज किसानों ने हैदरगढ़ क्षेत्र के गांव सतरही स्थित पालीवीर बाबा के ग्राउंड में एक किसान पंचायत आयोजित की गई पंचायत का संचालन सांवले शर्मा ने किया, पंचायत के बाद वहीं से सभी किसानों ने तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर हरीराम पाल के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए हैदरगढ़ बाराबंकी रोड से बड़े चौराहा होते हुए तहसील परिसर पहुंचकर उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, किसानों की मांग है कि कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण माननीय मुख्यमंत्री जी यह निर्देश दें की कृषि योग्य जमीन न खरीदी जाए क्योंकि पूर्व में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में काफी जमीनें किसानों की जा चुकी हैं किसान मजदूर हो गए हैं इनकी शेष बची जमीनें चली जाती है तो किसान खेती कहां करेंगे इन बातों को ध्यान में रखते हुए आकृषिक जमीन जहां कहीं उपलब्ध हो वहां अधिग्रहण करें, वहीं जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने चेतावनी देते हुए बाराबंकी प्रशासन को अवगत कराया है कि किसानों की आवाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएं अन्यथा की स्थिति में बड़े आंदोलन से निपटने के लिए तैयार रहे, तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा है यदि समय रहते इन सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो सभी किसान जिला और प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर हैदरगढ़ तहसील का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा,
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह जिला सचिव संतोष सिंह तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर हरी रामपाल, मुन्ना लाल ब्लाक अध्यक्ष सिद्धौर, महेंद्र प्रताप सिंह गढ़ी, राजन सिंह ग्राम प्रधान सतरही, हरिशंकर पाल ग्राम प्रधान बम्भरौली, माता बदल पूर्व प्रधान, उदयराज, चंद्रपाल, शीतला दीन जसकरन माता बादल यादव फौजी राम विजय सिंह हनुमान सत्रोहन नान बाबू फरहरी यादव, राजू, सराफत अली, मोहम्मद सलमान सरांय चंदेल,अमर बहादुर, हंसराज, राजकुमार, बुद्धू,रामराज,बच्चा बाबू,नत्थू, अमरनाथ, लालबहादुर रावत मंझार, कुंवर बहादुर, रामबरन, शिवकुमार शर्मा, शिवशंकर शर्मा,तेजनरायन, शिवमंगल, बाबादीन, अर्जुन, लक्ष्मी नारायण, नागेश्वर,गुरुदेई,उदासा, सुषमा, रामदुलारी , महिला ब्लाक अध्यक्ष गीता,शिवकुमार, पुत्तीलाल,रामसुरेस, सत्यनाम यादव आदि हजारों किसान उपस्थित रहे