उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि किसान ने बिल्डर की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से मृतक के घर मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजन आरोपी बिल्डर के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
बिल्डर पर बुलंशहर में भी फर्जीवाड़े के 11 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि, पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. आरोप है कि हापुड़ के रहने वाले पंकज सिरोही ने पांच बीघा कृषि भूमि 24 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सुधीर गोयल को बेची थी. सुधीर गोयल की तरफ से दिए गए सवा करोड़ रुपये का चेक कैश नहीं हुआ. सुधीर ने बिना पेमेंट किए किसान की जमीन पर प्लाटिंग कर दी. जमीन हाथ से जाने और रकम न मिलने से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी.
बिल्डर की धोखाधड़ी से परेशान होकर किसान ने की खुदकुशी
पीड़ित परिवार की तरफ दी गई तहरीर में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिल्डर सुधीर पर पहले से ही धोखाधड़ी के 11 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें पांच मामलों में पुलिस ने चार्जशीट लगाई है, बावजूद इसके पुलिस अबतक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. साथ ही परिजनों का आरोप है कि कॉलोनी में 200 मीटर का प्लॉट लिया था तीन साल हो गए बैनामा नहीं कराया. इसी प्रकार अन्य विकसित कॉलोनी में भी विवादित मामले चल रहे हैं. लेकिन कॉलोनाइजर के डर से कोई भी सामने आने को तैयार नहीं है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की दिया भरोसा
बताया जा रहा है कि एक कॉलोनी में 58 बैनामे हो चुके हैं, कोर्ट का नोटिस है कि वह विवादित भूमि है और किसी अन्य पक्ष से संपत्ति संबंधित है. इसकी बिक्री नहीं जा सकती कुछ लोगों को इसकी जानकारी है और कुछ लोगों को नहीं है. जिसका फायदा बिल्डर उठा रहा है. इस पूरे मामले पर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सुधीर गोयल नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है कि जिसपर रुपये लेकर प्रॉपर्टी न देने का आरोप लगा है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.