उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगामी त्योहारी सीजन में प्रदेशवासियों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में धनतेरस से दीपावली तक बिजली कटौती नहीं होगी. सीएम योगी ने धनतेरस से दीपावली तक 10 से 12 नवंबर के बीच राज्य के प्रत्येक शहर और गांव में बिजली सप्लाई करने के आदेश के साथ ही पावर कारपोरेशन मुख्यालय को बिजली कटौता से मना किया है.
सीएम योगी के निर्देशानुसार धनतेरस से दीपावली के बीच 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मानिटरिंग की जाएगी. जिसके लिए पावर कारपोरेशन मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पावर कारपोरेशन के सभी वरिष्ठ अधिकारी बिजली आपूर्ति लगातार सुचारू रूप से बनी रहे उसके लिए लगातार मानिटरिंग करेंगे.
पहले से कर ली गई बिजली की व्यवस्था
इस संबंध में अब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आदेश जारी करते हुए डिस्काम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं के साथ ही विद्युत निगम के अधिकारियों को कहा है कि धनतेरस से लेकर दीपावली के बीच राज्य में बिजली की कटौती नहीं की जाएगी. इसके साथ ही आशीष कुमार गोयल ने जानकारी दी है कि पावर कारपोरेशन की ओर से दीपावली पर राज्य की अनुमानित मांग के अनुसार बिजली की व्यवस्था हो गई है.
24 घंटे उपलब्ध रहेगी बिजली
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार से बिजली आपूर्ति में आने वाली समस्या का निपटान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना है कि पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और मुख्य अभियंताओं को उनके क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों और फ्यूज की पहले से ही जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. बता दें कि अभी तक राज्य के ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे और नगर पंचायतों में 21 घंटे तीस मिनट ही बिजली पहुंचाई जा रही है.