यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार मनाये जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के अन्तर्गत जनपद खीरी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभारी यातायात खीरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक यातायात, मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात, ट्रैफिक वालिन्टियर, होमगार्ड्स व पीआरडी जवानों को साथ लेकर यातायात पुलिस जनपद खीरी द्वारा शहर के मेला मैदान चौराहे से संकटादेवी चौराहे तक यातायात जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा हाथों में यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट लेकर प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य धारण करें। द्वितीय यातयात जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत यातायात माह के अनुक्रम में यात्री कर अधिकारी (PTO) परिवहन विभाग की टीम के साथ यातायात पुलिस गोला के द्वारा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में स्कूली छात्रों का सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई इसी के साथ-साथ वालंटियर स्कूली छात्राओं के द्वारा सड़क पर बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट चल रहे वाहन चालकों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट के लिए जागरूक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते 285 वाहनों का चालान किया गया ।