नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बीच में कुछ देर के लिए मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बना। लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारों ने लिवाली तेज करके दोबारा रफ्तार हासिल कर ली। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.65 प्रतिशत और निफ्टी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर 2.10 प्रतिशत से लेकर 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.50 प्रतिशत और सिप्ला 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,046 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,585 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 461 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 471.45 अंक की मजबूती के साथ 64,835.23 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 200 अंक से भी ज्यादा टूट कर 64,624.79 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में दोबारा तेजी आ गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 420.14 अंक की बढ़त के साथ 64,783.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 115.25 अंक की तेजी के साथ 19,345.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 19,371.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 19,309.70 अंक के स्तर तक गोता भी लगा दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही एक बार फिर खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 134.20 अंक की मजबूती के साथ 19,364.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 380.98 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,744.76 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 79.15 अंक यानी 0.41 प्रतिशत मजबूत होकर 19,309.75 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 282.88 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 64,363.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 97.35 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,230.60 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।