आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इस मैच में जीत हासिल कर टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।
नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इस मैच में जीत हासिल कर टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। इस वक्त श्रीलंकाई टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम 9वें स्थान पर मौजूद हैं।
अगर बात करें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बार में तो वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 4 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें 3 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली।
जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा। वहीं, वनडे में दोनों टीमों के बीच 53 मुकाबले खेले गए ,जिसमें से 42 मैच में श्रीलंका ने बाजी मारी और 9 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली। दो मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम शाहिद।