बलिया महोत्सव में दो सांसदों ने जमकर लगाए ठुमके

रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही संपन्न हुआ बलिया महोत्सव 2023

अगले साल एक सप्ताह मनाया जाएगा बलिया महोत्सव

बलिया। पुलिस परेड ग्राउंड के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बलिया महोत्सव 2023
का समापन शुक्रवार की रात रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन और आजमगढ़ के सांसद व अभिनेता/ गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जमकर ठुमके लगाए। इसके अलावा पद्मश्री गायिका घोष ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रोताओं ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम के बीच कलाकारों को मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बता दें कि एक नवंबर को बलिया स्थापना हुआ था। इस अवसर पर तीन दिवसीय बलिया महोत्सव 2023 का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। जिसमें पद्मश्री कैलाश खेर से लेकर गोरखपुर सांसद व अभिनेता रवि किशन तथा आजमगढ़ सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। भोजपुरी गायक एवं अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गाया निरहुआ नाम ह आदि सुनाया। वही रविकिशन ने खाई के पान बनारस वाला सहित अन्य गानों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को झूमने व नाचे पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पंडाल श्रोताओं से खचाखच भरा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही। इसके अलावा खुफिया विभाग के लोग भी सादे वेश में सक्रिय रहे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दोनों सांसदों का कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि अगले साल एक सप्ताह का बलिया महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जो भी कमी रह गई, उसकी समीक्षा कर अगले कार्यक्रम में भरपाई की जाएगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी,

Related Articles

Back to top button