बेंगलुरु। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी बचे हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं।न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। उनकी जगह पर काइल जैमिसन को दल में शामिल कर लिया गया है।बता दें कि हेनरी को 1 नवंबर को पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी।
पुणे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच के दौरान हेनरी की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।वह अपने छठे ओवर के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे। हालांकि, वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि उनकी चोट ग्रेड-2 स्तर की है।उन्होंने इस विश्व कप में 7 मैचों में 28.63 की औसत के साथ 11 विकेट अपने नाम किए थे।
हेनरी को चोट से वापसी करने में कम से कम 2 से 4 सप्ताह का समय लगेगा।टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, मैट लंबे समय से हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और इस टूर्नामेंट के अंत तक पहुंचते-पहुंचते उन्हें बाहर होते देखना बेहद निराशाजनक है। पिछले कुछ सालों वह आईसीसी के शीर्ष 10 गेंदबाजों में बने हुए हैं, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है।
जैमिसन बीते 2 नवंबर की रात को बेंगलुरु पहुंच चुके हैं, जहां पर न्यूजीलैंड को अगला मैच खेलना है।कोच स्टीड ने जैमिसन को दल में शामिल करने पर कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास काइल जैसी खिलाड़ी मौजूद हैं। वह गेंदबाजी से हमेशा खतरा पैदा करते हैं और यह अच्छी बात है कि वह टूर्नामेंट के पहले 2 हफ्तों में हमारे साथ ट्रेनिंग कर रहे थे।
न्यूजीलैंड की टीम चोटिल खिलाडिय़ों की समस्या से जूझ रही है।टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी कर रहे हैं।तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी अनफिट हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे। ऑलराउंडर नीशम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
न्यूजीलैंड ने अपने 7 में से 4 मैच जीते हैं और फिलहाल कीवी टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड को 4 नवंबर को पाकिस्तान और 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज के अपने बचे हुए मैच खेलने हैं।