धनंजय सिंह ने सीएम योगी पर बोला तीखा हमला….

जौनपुर:- जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने ऊपर दर्ज FIR को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा ये FIR मुझे राजनीति से प्रेरित लगती है, कुछ लोग जो है जिन्हें ये यात्रा हजम नहीं हुई होगी, अपने कुछ कर नहीं सकते हैं…” दरअसल धनंजय सिंह ने 31 अक्टूबर (मंगलवार) को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर एकता रैली निकाली थी. धनंजय सिंह के खिलाफ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग एवं संख्या में भीड़ होने को लेकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सीएम योगी पर लगाए आरोप
संजय सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, एफआईआर राजनीति से प्रेरित लगती है. कुछ लोग को ये यात्रा हजम नहीं हो रही है. उन्होंने यात्रा को लेकर कहा कि, हमने पुलिस को यात्रा की जानकारी पुलिस को दी थी. उन्होंने कहा कोई ध्वनि प्रदूषण नहीं था. इस यात्रा में कोई व्यक्तिगत नारे भी नहीं लगाई गए. जो प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम किये. अगर उसे केस दर्ज करना होता तो सुबह ही केस दर्ज कर लेता. लेकिन 3 बजे के बाद केस दर्ज किया गया.

कुछ लोगों को हजम नहीं हुई यात्रा
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के लिए काफी कुछ किया था उनकी याद में पूरे देश में जगह-जगह रन फॉर यूनिटी के लिए आयोजन किए गए थे. ऐसे में मेरे द्वारा भी यह आयोजन किया गया था मेरे ऊपर जो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. वह कहीं ना कहीं स्थानीय स्तर पर राजनीतिक दल के दबाव में यह किया गया है. जो खुद कुछ कर नहीं सकते हैं. वह दूसरे को करता देखकर उन्हें यह बात हजम नहीं हुई है.

प्रशासन को थी यात्रा की जानकारी
जबकि आयोजन के पहले सुबह ही कोतवाल द्वारा मेरी वार्ता हुई थी और उन्होंने कहा कि कुछ अन्य पार्टियों के लोग सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करने वाले हैं आप थोड़ा विलंब से रैली निकाले उसका भी मैंने पूरी तरह पालन किया बावजूद इसके मेरे ऊपर मुकदमा करना यह कहीं ना कहीं सत्ताधारी दल के लोगों के इशारे पर किया गया है इसके लिए जिला प्रशासन कहीं से दोषी नहीं है. जिला प्रशासन पूरा मेरे साथ थे, वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कहीं से भी वर्ष 2024 के चुनाव का आगाज नहीं था बल्कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर यह एकता की मिसाल के लिए यात्रा निकाली गई थी.

Related Articles

Back to top button